नई दिल्ली. शेयर बाजार में नए निवेशकों के लिए पैसा कमाने के सबसे सरल तरीकों में से एक तरीका इस क्षेत्र के बड़ खिलाड़ियों के पोर्टफोलियो को फॉलो करना है. जाहिर है कि हर बार आपको बड़ी सफलता हाथ नहीं लगेगी लेकिन अमूमन इन शेयरों के जरिए निवेशक अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं. भारत में शेयर बाजार के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं बिग बुल राकेश झुनझुनवाला जिनके पोर्टफोलियो में शामिल फेडरेल बैंक के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश है. फेडरेल बैंक के शेयर अप्रैल में अपने ऑल टाइम हाई 107.55 पर पहुंचने के बाद लगातार गिरावट का सामना कर रहे हैं. हालांकि, ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया का कहना है कि यह बैंकिंग स्टॉक चार्ट पैटर्न पर अब मजबूत दिख रहा है और इसमें आगे तेजी देखी जा सकती है. राकेश झुनझुनवाला के इस स्टॉक को चार ब्रोकरेज ने दी बाय रेटिंग. दक्षिण भारत के इस बैंके के शेयरों में शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में 7 फीसदी से अधिक गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को यह शेयर 83.55 प्रति शेयर पर बंद हुआ. यह अपने 52 हफ्तों के हाई 107.55 रुपये के स्तर से 22 फीसदी से अधिक नीचे आ गया है. लेकिन अब जानकार इसे शेयर खरीदारी का मौका बता रहे हैं. सुमित बगाड़िया ने कहा है कि यह शेयर फिलहाल 83 रुपये से 90 रुपये के बीच कारोबार कर रहा है लेकिन अगर ये 90 के ऊपर निकलता है तो शॉर्ट टर्म में ये शेयर 100 रुपये तक जा सकता है. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए फेडरल बैंक के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इस दक्षिण भारत बैंक में हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला के पास संयुक्त रूप से फेडरल बैंक के 2,10,00,000 शेयर या 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है. जबकि राकेश झुनझुनवाला के पास व्यक्तिगत क्षमता में 5,47,21,060 शेयर या 2.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यानी कुल मिलाकर झुनझुनवाला दंपति के पास फेडरल बैंक के 7,57,21,060 शेयर या 3.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu