नागपुर. प्रभाग 15 समेत पूरे नागपुर शहर में कई जगहों पर ड्रेनेज लाइन अत्यंत पुरानी और जीर्ण हो चुकी है। ड्रेनेज लाइन में निर्माण होने वाले गैस और एसिड की वजह से सीमेंट के ये पाइप खराब होना और उनमें लीकेज होना अत्यंत स्वाभाविक बात है। कई जगहों पर ये गटर लाइन अत्यंत पुरानी है। उस समय के हिसाब से आज की जनसंख्या बहुत अधिक प्रमाण में बढ़ चुकी है और गटर लाइन पर अत्यंत अधिक प्रमाण में प्रेशर आने से ये गंदा पानी जमीन में रिसता है और कुओं में जा कर मिलता है। बस्ती के नालों की सफाई ठीक से नहीं होने से भी ये रिसाव होता हैं। इसी के चलते प्रभाग 15 की तथा नागपुर शहर के कई कुओं में गटर का पानी मिलता है और इसमें बदबू आती है। जिसके कारण कुओं का पानी पीने लायक नहीं रहा है. जब कि पानी की किल्लत की वजह से नागरिकों मजबूरन कुओं के पानी का उपयाेग करना पड रहा है. जिससे बीमारियों का खतरा भी बढने लगा है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए न्यू रामदासपेठ, लेंड्रा और काचीपुरा के नागरिकों ने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) के राष्ट्रीय संयोजक एड.अक्षय समर्थ के नेतृत्व में मनपा मनपा आयुक्त बी. राधाकृष्णन, अतिरिक्त मनपा आयुक्त राम जोशी तथा धरमपेठ जोन के सहाय्यक आयुक्त प्रकाश वराडे को सौंपा। इस समय प्रतिनिधिमंडल में रामदासपेठ कांग्रेस के पदाधिकारी सोहन कोकर्डे, रामप्रसाद चौधरी, मूलचंद बैसवारे, रविंद्र भावे, ओमकार शेंडे, शुभम खवशी, एड.आश्विना शेरकुरे उपस्थित थे. इसपर अतिरिक्त मनपा आयुक्त जोशी ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu