नई दिल्ली. थॉमस कप में हिंदुस्तान की टीम का हल्ला बोल प्रदर्शन जारी है. लक्ष्य सेन ने पहली बाधा पार कर जो जीत की राह अपनी टीम को पकड़ाई थी, उसे अब सात्विक और चिराग की जोड़ी ने भी बरकरार रखा है. इंडोनेशिया से फाइनल में दूसरा मुकाबला डबल्स का हुआ जिसे भारत के चिराग और सात्विक ने कड़े संघर्ष के बाद जीत लिया है. दोनों ने अपने अनुभव और दमखम की मिसाल पेश करते हुए ये मुकाबला 18-21, 23-21 और 21-19 से जीता. इस जीत के साथ भारत ने इंडोनेशिया पर 2-0 की बढ़त बना ली है. यानी अब इंडोनेशिया या तो अगला मैच जीते या फिर खिताब को भारत की झोली में डाल दे. आसान भाषा में कहें तो भारत पहली बार थॉमस कप का चैंपियन बनने के बहुत करीब है. 18-21, 23-21 और 21-19 इस परिणाम से साफ है कि मुकाबला आसान नहीं रहा होगा. पहला गेम भारत की जोड़ी हार चुकी थी. लक्ष्य सेन से मिली बढ़त की उम्मीद धूमिल पड़ने लगी. लेकिन जैसे लक्ष्य ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार कमबैक करते हुए अगला मैच जीता था, ठीक वैसे ही सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भी किया. पहला गेम गंवाने के बाद इन्होंने अगले दोनों गेम इंडोनेशियाई जोड़ी के हलक से छिन लिए.
लड़कर जीतने का अपना मजा है
इंडोनेशिया की जोड़ी किसी भी मामले में वर्ल्ड नंबर 8 भारतीय जोड़ी से कम नहीं थी. वो एक जोड़ी में भले ही कोई रैंक ना रखते हों लेकिन अलग-अलग एक वर्ल्ड नंबर वन तो दूसरा वर्ल्ड नंबर दो जोड़ी का हिस्सा था. जाहिर है ऐसे में जीत आसान नहीं थी. लेकिन भारतीय शटलर्स को जोश और जज्बे के आगे उनकी हिम्मत जवाब दे गई. पहला गेम जीतने पर मिली बढ़त के बाद भी वो मुकाबला नहीं जीत सके.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu