इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लंबे राजनीतिक विचार विमर्श के बाद आज अपने बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने के लिए निजी यात्रा पर लंदन पहुंचे हैं. लंदन पहुंचने पर जब शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ को देखा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए. इस लम्हे को देखर नवाज शरीफ ने बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए उनकी पीठ थपथपाकर उनका हौसला बढ़ाया. इसके बाद भावुक शहबाज शरीफ पीछे जाकर खड़े हो गए. पाकिस्तानी पीएम की लंदन यात्रा की जानकारी देते हुए सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं के एक समूह का हिस्सा होंगे, जो पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ से मुलाकात के लिए ब्रिटेन पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, पीएमएल-एन के सदस्य नवाज शरीफ से मिलने लंदन के निजी दौरे पर जा रहे हैं. साथ ही, सूचना मंत्री ने यह भी कहा कि इसी उद्देश्य के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी यात्रा कर रहे हैं.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu