सिटी में कोरोना के नए स्ट्रेन के धमाके का आलम यह है कि अब न केवल आम जनता बल्कि कोरोना से निपटने के उपाय करनेवाली महानगर पालिका को भी झटका पड़ने लगा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना के चलते लक्ष्मीनगर जोन में कार्यरत इंजीनियर नितिन रामटेके की मौत हो गई. अधिकारी की मौत की खबर मनपा मुख्यालय में फैलते ही कई कर्मचारी सकते में है विशेषतः मनपा मुख्यालय में अति. आयुक्त जलज शर्मा के कार्यालय में 3 कर्मचारी और सामान्य प्रशासन विभाग में भी 9 लोगों के पॉजिटिव होने की खबर फैलते ही हड़कम्प मचा हुआ है. एक दिन पहले पॉजिटिव कर्मचारियों की जानकारी उजागर हुई. वहीं, दूसरे दिन इंजीनियर के मौत ने पूरे परिसर को हिलाकर रख दिया है.