मोहन गार्डन 25-S के निगम पार्षद श्याम मिश्रा के तत्वावधान में अनेक BJP कार्यकर्ताओ ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व एक दिन का अनशन भी किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से MCD के 13 हजार करोड रुपए की बकाया रकम देने की मांग कर रहे है।
दरअसल मामला 13 हज़ार करोड़ रूपये से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि, दिल्ली BJP ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली नगर निगम के 13 हज़ार करोड़ रूपये न चुकाने का आरोप लगाया है जिसके चलते दिल्ली बीजेपी पिछले काफी समय से केजरीवाल सरकार पर लगातार हमलावर नज़र आ रही है। राजधानी में अक्टूबर महीने से ही हर नुक्कड़ और चौराहे पर “केजरीवाल जी MCD के 13 हज़ार करोड़ रुपये की बकाया रकम कब दोगे?” के पोस्टर नज़र आ रहे थे।अक्टूबर माह से ही केजरीवाल और दिल्ली बीजेपी के बीच इस तनातनी का मामला चला आ रहा है जिसके बाद पिछले 11 दिनों से केजरीवाल के आवास के सामने MCD के लोगो द्वारा प्रदर्शन जारी है दिल्ली सरकार के द्वारा पैसा रोके जाने पर तीनों निगम अपने नियमित काम करने में सक्षम नहीं हो पा रहे है और निगमकर्मियों की तनख्वाहें रूक रही है। इसका सीधा असर निगमों के अन्तर्गत काम करने वाले संस्थानों पर पड़ रहा है।जिसकी वजह से निगम पार्षद व MCD के अधिकारी और BJP कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए हैं