कासगंज किसानों का आंदोलन दिन प्रतिदिन सरकार की हटधर्मिता के कारण बढ़ता जा रहा है और किसानों के समर्थन में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है उत्तरप्रदेश में विपक्ष में सबसे बड़ी पार्टी सपा हो या फिर कांग्रेस सब किसानों के पक्ष में खड़े हैं।
आज जनपद कासगंज में कांग्रेस पार्टी ने हाई कमान के आदेश पर विरोध प्रदर्शन किया है वह गांधी मूर्ति से नारेबाजी करते हुए सोरों गेट भाजपा कार्यालय पर पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया है जिलाध्यक्ष अदनान मियां ने बताया सरकार किसान विरोधी काले कानून वापस ले अन्यथा ये आंदोलन और लंबा होगा ।
सरकार किसान के पक्ष में नहीं है अगर पक्ष में होती तो किसानों की बात अबतक मान ली होती आज किसान ठंड में रोड पर पड़ा है और सरकार अंदर रहकर आंनद ले रही है।