मुंबई : कहा जाता है कि शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए लेकिन शिकार करना नहीं भूलता. जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर इस कहावत को सच साबित किया है. इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने काउंटी क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. एंडरसन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उनकी गेंदबाजी की फिर तारीफ हो रही है. आपको बता दें उन्हें ये तारीफ अपने पूर्व कप्तान जो रूट को बोल्ड करने के बाद मिल रही हैं. यॉर्कशर और लैंकशर के बीच चल रहे काउंटी मैच में रविवार को एंडरसन की जबर्दस्त रिवर्स स्विंग पर जो रूट ने अपना विकेट गंवा दिया. गेंद इतनी तेजी से अंदर आई कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के स्टंप्स उड़ गए. एंडरसन ने चौथे स्टंप पर गेंद फेंकी. गेंद गुड लेंग्थ एरिया में गिरी और तेजी से अंदर की ओर आई. इस गेंद ने पूरी तरह से जो रूट के डिफेंस को भेद दिया और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का काम तमाम हो गया. एंडरसन ने दूसरी पारी में जो रूट का शिकार किया और वो महज 4 रन ही बना सके. लैंकशर और यॉर्करशर के बीच ये मुकाबला ड्रॉ हो गया लेकिन इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
एंडरसन ने दिया जो रूट को जवाब
बता दें इस गेंद को एंडरसन के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल जेम्स एंडरसन को एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंग्लिश टीम में एंडरसन नहीं थे और वहां जाकर टीम टेस्ट सीरीज हार गई. उसके बाद पहली बार एंडरसन और रूट का सामना हुआ और इस तेज गेंदबाज ने पूर्व कप्तान को चारों खाने चित कर दिया. हालांकि अब इंग्लैंड की टीम में बड़े बदलाव हुए हैं. कप्तानी बेन स्टोक्स को सौंप दी गई है. स्टोक्स ने साफ कर दिया है कि वो एंडरसन को टेस्ट टीम में वापस चाहते हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार फिर ये दिग्गज गेंदबाज टेस्ट मैच खेलने उतरेगा.
जो रूट भी रंग में आए
जो रूट का बल्ला भी कुछ समय से खामोश था लेकिन लैंकशर के खिलाफ इस खिलाड़ी ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया. जो रूट ने चौथे नंबर पर उतरते हुए 147 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर एंडरसन ने सेकेंड इनिंग में 15 ओवर में महज 17 रन देकर 2 विकेट झटके. साफ है इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी रंग में आ रहे हैं और मुसीबत न्यूजीलैंड को होने वाली है.