2 देशों की सीमा पर मिली विशाल सुरंग

नई दिल्ली. दो देशों के बीच एक ऐसी सुरंग की खोज की गई है जिसके भीतर रेलवे लाइन और बिजली की व्यवस्था भी कर ली गई थी. अपराधियों ने ड्रग की तस्करी के लिए अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर इस सुरंग को तैयार किया था. इससे कोकीन, हेरोइन, मेथमफेटामीन जैसे कई नशीले ड्रग की खेप इधर से उधर भेजी जा रही थी.  एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्‍मगलिंग के लिए उपयोग में लाई जाने वाली इस सुरंग का पता अमेरिका के अधिकारियों ने लगाया. ये सुरंग मेक्सिको के टिजुआना और अमेरिका के सैन डिएगो के बीच थी.  सुरंग रेल, बिजली और तमाम सुविधाओं से लैस थी.  सुरंग में वेंटिलेशन की भी भरपूर सुविधा थी. वहीं, जो ड्रग बरामद हुआ है, उसकी कीमत 193 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा है. होमलैंड सिक्‍योरिटी से जुड़े एजेंट्स ने सोमवार को बताया कि इस सुरंग की लंबाई 1744 फीट और गहराई 61 फीट थी. यह सुरंग सैन डियागो में ओटे मेसा बॉर्डर क्रॉसिंग के पास शुक्रवार को मिली. गौर करने वाली बात ये है कि यह सुरंग उसी इलाके में मिली, जहां पिछले दो दशक के दौरान दर्जनभर से ज्‍यादा ऐसी सुरंगे मिल चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *