मतिमंद व मूकबधिर अनाथ युवक-युवती वर्षा और समीर का विवाह पूरे धूमधाम से करने के लिए गृह मंत्री अनिल देशमुख ने वर्षा के पिता | के रूप में कन्यादान करने और जिलाधिकारी रवीन्द्र ठाकरे ने समीर के पिता के रूप में सारी रस्मों पूरा करने की जिम्मेदारी स्वीकार की है.