गोंदिया: कोविड के दौर में गोंदिया ने भारी भयावह स्थिति देखे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त दुरुस्त न होने के चलते हमने अपनों को खोया है। ऐसी विकट परिस्थिति फिर इतिहास न दोहराया इस हेतु हम भविष्य में आने वाली ऐसी आपदाओं से निपटने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रहे है। स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने को लेकर उक्त जानकारी गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने दी। उन्होंने गोंदिया शहर में स्वास्थ्य सेवा को चुस्त दुरुस्त करने हेतु प्रयास कर आम जनता को सुलभ उपचार सेवा प्राप्ति के लिए शहर के 6 अलग अलग क्षेत्रों में अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने की पहल कर प्रस्ताव भेज कर उसका सतत पाठपुरावा किया था, जिसके फलस्वरूप इन 6 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मंजूरी प्राप्त हुई। विधायक अग्रवाल ने कहा, ये अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर के गोविंदपुर, रामनगर, बाजपेई चौक, कस्तूरबा वार्ड, छोटा गोंदिया एवं विजयनगर में प्रारंभ किये जायेंगे। इन शहरी पीएचसी के शुरू होने पर शहर के चारों भागों में स्वास्थ्य सेवा का लाभ नागरिकों को प्राप्त होगा, जिससे उन्हें जिला अस्पताल में आने, व्यर्थ समय गवाने आदि से राहत मिलेगी। साथ ही मधुमेह, कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग भी समय रहते हो पाएगी। इस प्रत्येक पीएचसी में एमबीबीस डॉक्टर की नियुक्ति भी की जाएगी। इसके साथ ही शहर के उत्तरी भाग स्थित पुराने टीबी अस्पताल की पड़ित जगह पर 100 से अधिक बेड का एक आधुनिक व संयुक्त अस्पताल प्रारंभ किया जा रहा है जहां महिला प्रसूति के साथ ही आयुर्वेदिक, आयुष, यूनानी पद्धति के इलाज के साथ टीबी रोग का इलाज भी होगा।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu