भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की दरियादिली पर आस्ट्रेलिया मीडिया ने उनकी तारीफ की है। दूसरे अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह की स्ट्रेट ड्राइव गेंदबाज कैमरून ग्रीन के हाथ से टकरा कर सीधे उनके सिर पर लगी। नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े सिराज तुरंत अपना बल्ला छोड़कर ग्रीन को देखने पहुंचे।
न्यूज आस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, “भारतीय क्रिकेटर सिराज युवा हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को सिर में चोट लगने के बाद उन्हें देखने पहुंचे इसलिए उनकी खेल भावना की काफी तारीफ हो रही है।”
एबीसी के माइकल डोयले ने ट्वीट किया, “सिराज का बल्ला छोड़कर ग्रीन के पास जाना मेरे लिए इस समर का सबसे शानदार पल है।”
आस्ट्रेलिया के एक पत्रकार अमांडा बेली ने ट्वीट किया, “यह खेल भावना के लिए कैसा है ? ग्रीन ने चेहर पर लगी, सिराज सीधे उन्हें देखने गए।” ग्रीन के सातवें ओवर में यह हादसा हुआ। उस समय बुमराह 40 रनों पर खेल रहे थे। ग्रीन को तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा और बाद में वह मैच से बाहर हो गए।