नागपुर।(नामेस)। जल्द ही बरसात के मौसम का आगमन हो रहा है। इसे देखते हुए मानसून पूर्व तैयारियों में तेजी लाने की ज़रूरत है। इस आशय के निर्देश मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाकृष्णन बी. ने अधिकारियों की बैठक के दौरान व्यक्त किए। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासनिक भवन स्थित आयुक्त कक्ष में मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले, कार्यकारी अभियंता डॉ. श्वेता बॅनर्जी, सोनाली चव्हाण, सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे, विजय हुमने, सहायक आयुक्त अशोक पाटील, गणेश राठोड, घनश्याम पंधरे, सहायक आयुक्त किरण बगडे आदि उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों से इस बात का ध्यान रखने की सलाह दी कि गटर की उचित सफाई हो और सड़क पर पानी न जमा होने पाए। इस अवसर पर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाकृष्णन बी. ने शहर में नाग नदी, पीली नदी और पोहरा नदी के जोनिंग कार्य की समीक्षा की। उन्होंने नदी सफाई कार्य के दौरान नदी से निकाले गए कचरे, गाद और मिट्टी का उचित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तीनों नदियों की अधिकांश सफाई का काम पूर्ण हो चुका है और बाकी के काम को मनपा आयुक्त ने तेज़ी लाने की अपील की है।उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि शहर में 227 नालों के संबंध में नागरिकों द्वारा कोई शिकायत दर्ज न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए जोनल स्तर पर आवश्यक उपाय किए जाएं। उन्होंने नालों की सफाई के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों में जागरूकता पैदा करने और शहर में कोई भी नाला अस्वच्छ न यह सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu