धोनी बनेंगे सीएसके के सीईओ

नई दिल्ली. आईपीएल के 15 वें सीजन में सीएसके प्लेऑफ के दौर से बाहर हो चुकी है। टीम को लीग में अभी दो मैच खेलने हैं, पर अभी से ही धोनी के अगले सीजन की भूमिका को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अब उन्हें मैनेजमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, धोनी सीईओ या ऐसे ही किसी बड़े पद पर होंगे। धोनी अभी सीएसके के प्रमोटर कंपनी इंडिया सीमेंट्स में वाइस प्रेसिडेंट हैं। मैनजमेंट चाहता है कि वह इस लेवल पर ही टीम से जुड़े रहे। उन्हें छूट दी गई है कि वे इसका फैसला वह खुद करें। वे चाहें तो अगले सीजन में खेलते हुए सीएसके की कप्तानी करें या फिर मैनेजमेंट का हिस्सा बनकर टीम तैयार करें। अगला कप्तान भी धोनी ही तय करेंगे। उन्हें पूरी छूट होगी कि वे कोच व अन्य ऑफिशियल्स को अपॉइंट करें। अगर माही मैनेजमेंट का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाते हैं, तो अगले सीजन से पहले होने वाले ट्रेडिंग के बाद ही नए कप्तान की घोषणा की जाएगी।
नए कप्तान की घोषणा को लेकर जल्दबाजी नहीं
सीएसके मैनेजमेंट नए कप्तान के चयन पर जल्दबाजी नहीं करना चाहता। आईपीएल-15 शुरू होने से 2 दिन पहले धोनी ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाने का फैसला लिया था। आठ मैचों के बाद जडेजा ने कप्तानी फिर से धोनी को सौंप दी। टीम जडेजा की कप्तानी में 8 मैचों में से दो मैच ही जीत सकी। कप्तानी की बागडोर फिर संभालने के बाद धोनी ने सीएसके को 4 मैचों में से 2 मैचों में जीत दिलाई।
मोईन अली हैं प्रबल दावेदार
सूत्र बताते हैं कि अभी मोईन अली चेन्नई की कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं। वह अभी 34 साल के हैं। 2-3 साल आईपीएल में वह खेल सकते हैं। धोनी टीम की कमान ऑलराउंडर को देने के पक्ष में है। इस वजह से ही मोईन के कप्तान बनने की संभावना ज्यादा है। मोईन अली अभी आईपीएल के खेले 42 मैचों में 21.51 की औसत से 796 रन बनाने के साथ ही 22 विकेट भी ले चुके हैं। वहीं, आईपीएल के 15 वें सीजन के 8 मैचों में 16.25 की औसत से 130 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी लिए हैं। वहीं 2021 में इंग्लैंड में शुरू हुई दी-हंड्रेड लीग में उन्होंने अपनी कप्तानी में बर्मिंघम फोनिक्स को फाइनल तक पहुंचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *