मथुरा थाना गोवर्धन कस्बे में स्थित केनरा बैंक में शातिर चोरों नेसेंध लगाई ।छत काटकर चोरों ने बैंक में दाखिलहुए ।सीसीटीवी कैमरे की केबल भी काटी। शातिर चोरकैश नहीं ले जा पाए । पुलिसघटना की जांच में जुटी ।
गोवर्धन क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।चोरो को नही रहा गोवर्धन पुलिस का खोप।शातिर चोरों ने गोवर्धन कस्बे में स्थित केनरा बैंक को निशाना बनाने का पूरा प्रयास किया।शातिर चोरों ने केनरा बैंक की छत को काटकर बैंक में दाखिल हो गए और बैंक के सीसीटीवी कैमरों की केबिल को भी काट दिया।लेकिन शातिर चोर बैंक से कुछ भी चोरी नहीं कर पाए
।लग रहा है कि आसपास पुलिस की गश्त थी इस वजह से चोर घटना को अंजाम नहीं दे पाए पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना की जांच कर शातिर चोरों की तलाश में जुटी है।अब देखना होगा पुलिस कब तक चोरो को पकड़ने में कामयाब होती है।चोरो द्वारा दी गई इस घटना से स्थानीय लोगो मे दहशत व्याप्त हो गई है।