नागपुर। (नामेस)।
स्कार्पियो चुरानेवाली टोली को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. पुलिस ने मुखिया सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शिवेंद्र श्रीराम वर्मा, रितिक संजय मानापुरे, राणा चौक, बगड़गंज, राहुल शिवराम चिखणे तथा कुणाल तुलसीराम भोयर गरोबा मैदान, लकड़गंज हैं.
शिवेंद्र मूलत: एमपी के रीवा का निवासी है. वह काफी समय से यहां रहता है. टैक्सी किराए पर देता है. कुणाल भोयर से उसकी मित्रता है. कुणाल कार वाशिंग का काम करता है. उसने डेढ़ साल पहले हुड़केश्वर में एक ग्राहक के घर से स्कार्पियो की चाबी चुरा ली. इसके बाद काम छोड़ दिया. शिवेंद्र के पास तीन टैक्सियां हैं. उसने कुणाल को स्कार्पियो चुराने को कहा. दोनों रितिक और राहुल के साथ हुंडई एसेंट कार में सवार होकर घटनास्थल पहुंचे. चुराई गई चाबी की मदद से स्कार्पियो उड़ा ली.
स्कार्पियो लेकर वे रीवा चले गए. वहां उनकी योजना स्कार्पियो को नया नंबर दिलाने का था. इसके कुछ दिन बाद नागपुर लौटकर स्कार्पियो का टैक्सी के तौर पर इस्तेमाल करने वाले थे. इसी बीच स्कार्पियो चोरी का मामला दर्ज होते ही क्राइम ब्रांच का वाहन चोरी खोज दल सक्रिय हो गया. उसे आरोपियों के रीवा में होने का पता चला. एपीआई मयूर चौरसिया की अगुवाई में एक दल रीवा भेजा गया. वहां स्कार्पियो और हुंडई एसेंट बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.