‘रन’वीरों की ‘टोली’ में नई एंट्री से हड़कंप!

मुंबई : आईपीएल 2022 में कुछ भी सलामत नहीं है. ना बल्लेबाज की फॉर्म, ना उसके बनाए रन. तभी तो इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में एक नई एंट्री से हड़कंप मच गया है. खतरा अभी तो नहीं है लेकिन अगर जॉस बटलर और केएल राहुल का खराब खेल यूं ही चलता रहा तो फिर ऑरेंज कैप की रेस में उनकी मुश्किलें जरूर बढ़ सकती है. क्योंकि जिस तेजी से उस बल्लेबाज ने टॉप 5 में जगह बनाई है, जिस पोजीशन पर खेलकर बनाई वो अपने आप में बेजोड़ है. रनवीरों की टोली में नई एंट्री लेने वाले बल्लेबाज हैं दीपक हुड्डा बटलर, राहुल ने जहां ओपन करते हुए रन बनाए वहीं हुड्डा ने मिडिल ऑर्डर में खेलकर उन्हें पकड़ने की चाह दिखाई है. आईपीएल 2022 में दीपक हुड्डा ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. वो मिडिल ऑर्डर में लखनऊ सुपर जायंट्स की सबसे बड़ी ताकत हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ रनचेज में 39 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाजों के खास्ताहाल प्रदर्शन ने जीत पर पानी फेर दिया.

ऑरेंज कैप की रेस में आए दीपक हुड्डा

ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 में जगह बनाने वाले दीपक हुड्डा सबसे नए बल्लेबाज हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी से ये कमाल किया. राजस्थान के खिलाफ 50 रन बनाने के बाद दीपक हुड्डा के 13 मैचों में 406 रन हो गए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133 से ऊपर का रहा और उनके बल्ले से 4 शतक फूटे. आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बीच हुड्डा ने अब शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है और वो अब चौथे नंबर पर आ पहुंचे हैं.

बस ये 3 बल्लेबाज दीपक हुड्डा से आगे

मतलब जो दीपक हुड्डा से आगे रह गए हैं उनमें डेविड वॉर्नर, केएल राहुल और जॉस बटलर ही है. दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर ने सही समय पर अपनी लय पकड़ी है. और ये दिल्ली के लिए अच्छी खबर है. वॉर्नर रनवीरों की टोली में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैचों में 61 की औसत से 427 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 152 से ऊपर का है और वो इस सीजन अब तक सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. जॉस बटलर 13 मैचों में 627 रन बनाकर टॉप पर काबिज हैं. उन्होंने ये रन उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 148 से ऊपर की स्ट्राइक रेट और 52 से ज्यादा की औसत से बनाए हैं. वहीं 13 मैचों में 469 रन बनाकर केएल राहुल दूसरे नंबर पर है. इन्होंने 2 शतक, 2 अर्धशतक बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 135 से थोड़ा ज्यादा है और औसत 42 से.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *