नई दिल्ली : अगर आपको सोमवार को बैंक संबंधित कोई काम है तो आपको समस्या हो सकती है। इस दिन कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हाॅलीडे कैलेंडर के अनुसार, इस सप्ताह के दूसरे शनिवार, रविवार के साथ-साथ सोमवार को भी बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे। बता दें कि सोमवार 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के चलते दिल्ली समेत कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि सोमवार को त्रिपुरा, बेलापुर, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम रहेंग। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu