निर्यात बैन के बाद मिस्र को भेजा गया गेहूं

नई दिल्ली. भारत के गेहूं पर निर्यात पर रोक लगाने के बाद यूरोप में खलबली मची हुई है। एक्सपोर्ट बैन के बाद भारत ने मिस्र को 61,500 टन गेहूं भेजा है। वहीं दर्जनों देशों ने भारत के सामने गेहूं के लिए गुहार लगाई है। मिस्र को कुल जितना गेहूं भेजा जाना था उसमें से 17160 टन गेहूं को कस्टम्स ने बैन के बाद मंजूरी दी थी। हालांकि बाकी सभी जरूरी औपचारिकताएं बैन लगने से पहले ही पूरी हो गई थीं। इस खेप को मिस्र ले जाने वाले मेरा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को एक्सपोर्ट बैन के बाद कस्टम की मंजूरी मिली थी। हालांकि गेहूं पहले ही लोड हो चुका था। 17 मई को यह गुजरात के कांडला पोर्ट से चल चुका था।  बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश है। 13 मई को सरकार ने देश के अंदर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने का फैसला किया था। अगर कोई देश खाद्यान्न के संकट से जूझ रहा हो और वह भारत से रिक्वेस्ट करता है तो उसे मदद की तौर पर गेहूं भेजा जा सकता है। अधिकारी ने कहा कि संकट से जूझ रहे कुछ देशों का निवेदन भारत स्वीकार भी कर सकता है। हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम लेने से इनकार कर दिया। बता दें कि पिछले पांच साल के रेकॉर्ड पैदावार के बाद भारत में भी पहली बार उत्पादन में कमी देखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *