नागपुर। (नामेस)।
नागपुर से 28 किमी दूरी पर स्थित कोंढाली तहसील के सातनवरी में रविवार की दोपहर हुई एक भीषण कार दुर्घटना में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में सातनवरी निवासी गौतम सालवणकर (55), शौर्य सुबोध डोंगरे (9), शिराली सुबोध डोंगरे (6) और चिनू विनोद सोनबरसे (13) का समावेश है. घटना में घायल ललिता बाबूलाल सोनबरसे का अस्पताल में इलाज जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर 2.15 बजे कार क्र.एमएच 27/ बीई 4614 अमरावती से नागपुर की ओर जा रही थी. इस बीच सावनवरी के सीमावर्ती राजमार्ग पर बने बड़े गड्ढों से बचने के चक्कर में ड्रायवर का कार से नियंत्रण छूट गया और तेज रफ्तार कार सावनवरी बस स्टैंड के पास रोड डिवायडर से टकरा गई. घटना के समय रोड डिवायडर पर बस के इंतजार में बैठे 5 यात्री कार की चपेट में आ गए. इसमें पांचों यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि कार में सवार अमरावती निवासी आशुतोष चंद्रप्रकाश त्रिपाठी (27), ऐश्वर्या विनायकराव सारवे (27) और श्रद्धा महेश सोनी (27) एयर बैंग खुल जाने से बच गए.
दुर्घटना के बाद इस घटना की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने कोंढाली पुलिस स्टेशन को देकर फोन नंबर 108 पर कॉल कर वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान की रुग्णवाहिका सेवा को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार चंद्रकात काले, सहायक निरीक्षक अजीत कदम व उपनिरीक्षक देवेन्द्र सोनावले पुलिस दल के साथ पहुंच गए. ग्रामवासियों के सहयोग से गंभीर घायलों को नागपुर सरकारी महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसी) पहुंचाया गया. उपचार के दौरान गौतम सालवणकर, शौर्य सुबोध डोगरे, शिराली सुबोध डोगरे, चिनू विनोद डोगरे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई मरम्मत
घटनास्थल पर उपस्थित सातनवरी के सरपंच विजय चौधरी, पूर्व सरपंच ताराचंद चालखोर, संजय भोगे, अनिल काडबाडे, रोशन रेवतकर, साहेबराव गोतमारे ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े गड्ढे हो गए हैं. इस वजह से आए दिन गड्ढों से वाहनों को बचाने के चक्कर में अनेक दुर्घटनाएं होती हंै. इस संबंध में ग्राम पंचायत सातनवरी की ओर से गड्ढों को बंद करने व राजमार्ग की मरम्मत करने के लिए शासन से पत्राचार किया गया है. फिर भी इन गड्ढों को अब तक भी नहीं बुझाया गया है, फलस्वरूप आज हुई दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई.