कामठी:
तेजस बहुउद्देशीय संस्था व सुपर केयर हॉस्पिटल कलमना रोड के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल संघ मैदान में निःशुल्क रोगनिदान शिबिर, रक्तदान शिबिर व को-वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में सुपर केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ.वलिउर शाही रहमान के नेतृव में 700 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई। साथ ही नागपुर स्थित अमन ब्लड बैंक के सौजन्य से 26 ब्लड बैग एकत्रित किया गया। वहीं 30 लोगो ने को-वेक्सीन का लाभ लिया।
कार्यक्रम के उद्घाटन मुधोजी भोसले महाराज ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विदर्भवादी नेता सुनील चोखारे ने की। विशेष अतिथि के रूप में कैंटोनमेंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष महेंद्र भूटानी, डॉ.विजय रायलु, आर्मी के पूर्व सूबेदार मेजर पवन लाथोरिया, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ.यासीन कुद्दुसी, महावितरण कामठी के अभियंता सुरेश राठौड़ थे। कार्यक्रम की प्रस्तावित तेजस बहुद्देश्यीय संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार ने किया।
कार्यक्रम के सफलतार्थ तेजस के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार, सुपर केयर हॉस्पिटल के डॉ वलीउर रहमान, उपाध्यक्ष देवीदास पेटारे, कामठी पत्रकार परिषद के सहसचिव अनवारुल हक पटेल, कामठी मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष नन्दू कोल्हे, सदस्य नरेश शिंदे, सहयोगी दुर्गा पाली ने अपना योगदान देकर सहकार्य किया। कार्यक्रम में मंच संचालन तेजस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूर्यभान शेंडे ने एवं आभार प्रदर्शन तेजस के उपाध्यक्ष देवीदास पेटारे ने व्यक्त किया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu