एसटी बस ड्राइवर का जोखिम यात्रियों को ले डूबा

दिग्रस।

मंगलवार 28 सितंबर को सुबह 8 बजे नांदेड से नागपुर की ओर जा रही नागपुर डिपो की एसटी बस क्रमांक – एम एच 14 बीटी 5018 उमरखेड पुसद मार्ग पर स्थित दहागाव के पूल से गुजर रही थी। सोमवार रात को हुई भारी बारिश की वजह से मंगलवार सुबह 8 बजे दहागाव के नदी पर बने पूल से बाढ़ का पानी तेजी से बह रहा था, ऐसे में एसटी ड्राइवर सुरेवार ने इस पूल से बस निकालने का जोखिम उठाया लेकिन पानी के तेज बहाव से पूल के रास्ते से हटकर बस निचे नदी में खिसक गई। और देखते ही देखते बस बहते गहरे पानी मे डूबती चली गई। सूत्रों ने बताया कि बस में कंडक्टर और ड्राइवर के अलावा 3 से 4 यात्री बस में सवार थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर सुरेवार और कंडक्टर नागरिकर की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गयी है वहीं अन्य 2 यात्री भी जलसमाधि को प्राप्त हुए है।इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय युवाओ ने बचावकार्य शुरू किया। खबर लिखने तक हाथ आयी जानकारी के अनुसार एक युवा बचावकर्मी अविनाश ने बताया की उक्त घटना में कंडक्टर ड्राइवर सहित अन्य 2 यात्रियों की जगह पर मौत हो गयी वहीं दिग्रस के स्वामी नामक यात्री को जो कि पेशे से शिक्षक है उसे और एक अन्य यात्री को सहीसलामत बचा लिया गया है। बहरहाल
घटना का पता चलते ही उमरखेड पुलीस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा शुरू किया वही उमरखेड़ डिपो मैनेजर भदाडे सहित
जगताप, महाव्यवस्थापक राजगुरे , राठोड, मेश्रम आदि अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *