नई दिल्ली। (एजेंसी)।
आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में चक्रवात के अलर्ट के बाद अब भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी भुवनेश्वर ने इसको लेकर एक चेतावनी भी जारी की है. वैज्ञानिक डॉ. संजीव द्विवेदी ने कहा कि दोनों ही जगहों पर चक्रवात के अलर्ट के बाद अब तेज और भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी के वैज्ञानिक ने कहा कि हालांकि आज हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि रविवार को कंधमाल, कोरापुट, मलकानगिरी और दक्षिण ओडिशा के अन्य जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होगी. आईएमडी ने गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के लिए आॅरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के मुताबिक चक्रवात पिछले छह घंटे में 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. आईएमडी के अनुसार यह चक्रवात ओडिशा से लगभग 470 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में स्थित गोपालपुर और आंध्र प्रदेश से 540 किमी पूर्व उत्तर पूर्व में पहुंचेगा.