नागपुर। (नामेस)।
एमआईडीसी पुलिस थाना अंतर्गत एक आरोपी ने प्लॉट के बनावटी कागजात तैयार कर फरियादी से 11,000,00 रुपए ऐंठ लिए। जब फरियादी उस प्लॉट पर पहुंचा तो उसे यह प्लॉट किसी और के नाम पर होने की बात पता चली। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रमेश बबनराव ठाकरे प्लॉट नंबर 4/67, निवासी का एमआईडीसी परिसर के मौजा भामटी, पहन नंबर 44, खसरा नंबर 37 में प्लॉट नंबर 15 है। यह प्लॉट फरियादी दिशांत दौलतराम नितनवरे (40) यशवंत नगर अंबाझरी निवासी को 11,000,00 रुपए में बेचा था। फरियादी जब इस प्लॉट पर गया तब उसे पता चला कि यह प्लॉट आरोपी का नहीं, बल्कि इस प्लॉट को उसके मालिक बाबूराम चंपत राव कराडे ने 12 फरवरी 2002 में श्रीमती जयश्री सहारे को बेचा था और तब उसकी रजिस्ट्री भी लगा दी थी।
आरोपी ने इस प्लॉट के बनावटी कागज पत्र तैयार कर फरियादी से 11,000,00 लेकर उसके साथ धोखाधड़ी की थी। इसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 406, 468, 469 के तहत मामला दर्ज किया है।