नागपुर। (नामेस)।
नवविवाहिता ने ससुर की मौत के लिए उसे दोषी बताकर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है. हुड़केश्वर परिसर में हुई इस घटना से पुलिस की भी नाक में दम आ गया है.
अमरावती निवासी तेजस्विनी की 5 अप्रैल को एसबीआई में उप प्रबंधक विश्वजीत राणे से शादी हुई थी. तेजस्विनी की शिकायत के अनुसार उसकी शादी के 18 दिन बाद ससुर की कोविड से मृत्यु हो गई. इसके बाद से सास मीरा ससुर की मौत के लिए उसे दोषी बताकर परेशान करने लगी.
तेजस्विनी के घर में सास के साथ जेठ-जेठानी रहते हंै. तेजस्विनी कुछ समय पहले अपने मायके चली गई. वह पांच दिन पहले ही नागपुर लौटी थी. इसके बाद से तेजस्विनी की सास और अन्य परिजनों से अनबन हो रही थी. गुरुवार की दोपहर तेजस्विनी का सास से जमकर विवाद हुआ. पुलिस ने घरेलू प्रकरण होने से असंज्ञेय मामला भी दर्ज किया.
पुलिस ने तेजस्विनी को शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने आने को कहा. उसके इनकार करने पर विवाद बढ़ने की आशंका से एक महिला कर्मी को उनके घर में निगरानी के लिए तैनात कर दिया. आज दोपहर से पुन: तेजस्विनी का सास मीरा से विवाद हो गया. तेजस्विनी ने पति, सास तथा अन्य परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने के शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है.