नागपुर। (नामेस)।
एक ही फ्लैट कई लोगों को बनावटी कागज पत्र तैयार कर बेचने वाले आरोपी के खिलाफ हिंगना पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च 2008 से अभी तक आरोपी अश्विन जगदीश फुलके, कीर्तिराज बाजीराव सुखदेवे दोनों प्लॉट नंबर 3380, पंचशील नगर पुराने पोस्ट आॅफिस के पास इंदौरा निवासी ने मिलकर हिंगना परिसर के मौजा डेंगमा प.ह.न. 64, खसरा नंबर 14 में प्लॉट नंबर 1,2 व मौजा जामगढ़ शिवार में प्लॉट नंबर 113 को खुद की मालिकी का बता कर बेच दिया। उसने 100 रुपये के स्टांप पेपर पर बनावटी बयाना तैयार कर फरियादी मदन शामराव कोहले (49) प्लॉट नंबर एस 5, जय राम टावर रेवती नगर निवासी को 97,020 रुपये में बेचा। यही प्लॉट अन्य लोगों को भी बेच कर फरियादी के साथ धोखाधड़ी की।
इसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 468 471 471 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu