नागपुर। (नामेस)।
पारडी पुलिस थाना अंतर्गत कापसी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ दो अज्ञात नकाबपोश आरोपियों ने उसमें से नकदी चुराने का असफल प्रयास किया। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो आरोपी कैद हुए हैं, जिसके आधार पर ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 सितंबर 2021 के रात करीब 2:10 के दौरान दो नकाबपोश अज्ञात आरोपी पारडी परिसर के कापसी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पहुंचे और लोहे के कटर से एटीएम के सामने के ढक्कन को खोल कर उसमें रखी नगदी को चुराने का असफल प्रयास किया।
कुछ देर तक प्रयास करने के बाद अचानक वहां पर एटीएम से कैश निकालने के लिए एक व्यक्ति के आने की आहट आरोपियों को सुनाई दी, जिसके चलते आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। हालांकि इस घटना के बाद एक अज्ञात ग्राहक ने एटीएम से कैश भी निकाला और चला गया।
सुबह जब एटीएम में कैश डालने के लिए बैंक के कर्मचारी पहुंचे, तब उन्हें एटीएम मशीन के सामने का दरवाजा टूटा हुआ नजर आया, जिसके बाद इसकी जानकारी बैंक के मैनेजर को दी गई। फरियादी मैनेजर रितु आलेख कुशवाह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 380, 411 के तहत मामला दर्ज किया है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात आरोपी कैद हुए हैं, जिनके आधार पर ही पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu