नागपुर। (नामेस)।
गणेशपेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत विपरीत दिशा से आ रहे एक एक्टिवा के चालक ने उसे रोकने गए ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसे देख लेने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं, चालान मशीन की तोड़फोड़ भी की। ट्रैफिक पुलिस कर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यातायात पुलिसकर्मी मधुकर शंभरकर (54) कॉटन मार्केट जोन में ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान अशोक चौक की ओर से महल निवासी वरुण विनोद घाटे एक्टिवा गाड़ी क्रमांक एमएच 49 ए एच 9559 पर सवार होकर विपरीत दिशा से जा रहा था. यातायात नियमों का उल्लंघन करते देख ड्यूटी पर तैनात मधुकर शंभरकर ने उसे रोका.
इस दौरान आरोपी वरुण ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर धक्का-मुक्की की और गाली गलौच कर देख लेने की धमकी दी। इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी के पास की एम स्वाइप नाम की इलेक्ट्रॉनिक चालान मशीन छीनकर नीचे पटक कर तोड़ दी।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 353, 294, 506, 323, 427 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।