नागपुर। (नामेस)।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गणेशपेठ पुलिस थाना अंतर्गत बजरिया परिसर में आईपीएल के एक मैच में सट्टा लगा रहे एक बुकी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस को अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की जानकारी मिली है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पकड़ा गया आरोपी पुराना क्रिकेट बुकी है और इससे पहले भी पुलिस उसे दो बार क्रिकेट सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार कर चुकी है।
इन दिनों आईपीएल टी20 क्रिकेट मैच चल रहा है। इसके चलते सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं। देश भर में करोड़ों रुपए का सट्टा इन मैचों में लगता है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम को एक गुप्त जानकारी मिली थी कि बजरिया परिसर में साईं श्रद्धा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 201 में आरोपी राहुल रमेश चंद्र अग्रवाल (45) अपने एक अन्य फरार आरोपी रोहित तुषार से मोबाइल फोन पर दुबई में जारी आईपीएल के लाइव टी20 मैच में क्रिकेट बैटिंग कर रहा है। मैच दिल्ली बनाम हैदराबाद खेला जा रहा था।
इसी सूचना पर तुरंत छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने मौके से आरोपी राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। बुकी राहुल स्काई लाइव टीवी नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन आईडी से क्रिकेट बैटिंग कर रहा था। छापामार कार्रवाई में पुलिस ने आंकड़े लिखी हुई सट्टा पट्टी, टीवी, चार मोबाइल फोन सहित करीब 68,315 रुपए का माल बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ गणेशपेठ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक प्रदीप रायनवार, महिला सहायक पुलिस निरीक्षक माधुरी नेरकर, पुलिस हवलदार अनिल जैन, श्याम अंगथुलेवार, दशरथ मिश्रा, शैलेश शेडे, सिपाही श्याम कडू, अनूप तायवाडे, संदीप मावलकर, विशाल रोकड़े, दीपक लोखंडे ने मिलकर अंजाम दिया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu