बेंगलुरू। (एजेंसी)।
कनार्टक के बेंगलुरू में एक गोदाम में विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई है। यह गोदाम एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का था। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। विस्फोट की वजह का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने एरिया को सील कर दिया है।
पुलिस के अनुसार किसी इंडस्ट्रीयल केमिकल की वजह से यह विस्फोट हुआ। पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड मौके पर जांच पड़ताल कर रहे हंै। बेंगलुरु दक्षिण के पुलिस उपायुक्त हरीश पांडे ने बताया कि विस्फोट एक पंक्चर की दुकान के बगल में एक परिवहन गोदाम में हुआ। उन्होंने कहा कि विस्फोट किसी केमिकल के कारण हुआ, जो एक औद्योगिक कन्साइनमेंट था।
पांडे ने कहा कि यहां करीब 80 पेटी (विस्फोटक के) रखे गए थे, हमें यह देखना होगा कि कितने में विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि पंचर की दुकान में दो सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए हैं। सभी की पहचान की जा चुकी है।