कोंढाली।
कृषी उत्पन्न बाजार समिती काटोल के आम चुनाव पांच वर्ष के बजाय कोरोना संकट के चलते नव वर्षों के प्रतीक्षा के बाद 3 अक्तूबर को संपन्न होने जा रहे है। इस चुनाव में 18 संचालकों के लिये नामनिर्देशन पिछे लेने के बाद 41 उम्मीदवार मैंदान में डटे है। अब इस चुनाव के लिये उमीदवारों द्वारा स्थानिय राजनीतिक दलों के नेताओं का चुनाव प्रचार के साथ साथ बैठकों का दौर भी जारी है। 3 अक्टूबर 2021 को संपन्न होने वाले चुनाव में महाविकास आघाडी शेतकरी पैनल तथा भाजपा के चरणसिंह ठाकुर समर्थकों के बीच टक्कर होना है। इस चुनाव के माध्यम से फिर एक बार सभी दल के राजनेताओं को अपने अपने दलों का दमखम दिखाने का मौका मिल रहा है। सभी राजनितिक तथा सहकारीता के दिग्गजो की साख दाव पर लगी है।साथ ही 5 अक्तूबर को जिला परिषद के पारडसिंगा तथा यानवा जि प तथा मेटपांजरा तथा लाडगाव पं स के उप चुनाव भी होना है। पिछले 09 वर्षों से काटोल बाजार समिती पर विधायक अनिल देशमुख गुट का कब्जा बरकरार है। 2012 के पिछले चुनाव में अनिल देशमुख तथा चरणसिंह ठाकूर साथ में राहूल देशमुख डेहणकर गुट के साथ चुनावी भिडंत हुई थी। जिसमें सभी 18 संचालक देशमुख ठाकुर गुट ने एकतरफा चुनावी जीत हांसिल की थी। इस वर्ष राजनितिक उटलफेर के चलते महाविकास आघाडी (रा का -कांग्रेस-शेकाप-शिवसेना) समर्थक तथा भाजप तथा उनके समर्थकों के बीच पुर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के अनुपस्थिती में उनके समर्थकों तथा चरणसिंह ठाकुर समर्थकों के बीच तगडी भिडंत होने के आसार हैं। इस चुनाव में लक्ष्मीदर्शन के चलते क्रास वोटिंग का बडा खतरा मंडरा रहा है।भाजपा के ओर से चरणसिंह ठाकुर के प्रमुखता तथा महाविकास आघाडी के मंत्री सुनील केदार, राहूल देशमुख, चंद्रशेखर चिखले के मार्ग दर्शन में चुनाव होने जा रहा है।
अभी महाविकास आघाडी तथा भाजपा आघाडी दोनों की बैठकों तथा प्रचार जारी है। ( इसी बीच भाजपा के तिन दिग्गजों (ठाकुर-डेहणकर तथा मानकर) के उम्मीदवारी का प्रकरण न्यायालय में है)। ग्राम पंचायत तथा सेवा सहकारी सोसायटी के बालाबल पर खेल खेला जायेगा, इस चुनाव में अनिल देशमुख गुट के साथ शेकाप के राहूल देशमुख, काटोल कृषी उत्पन्न बाजार समीती के विद्यमान सभापति बाबा शेलके के तथा सभी विद्यमान संचालक तथा बापूराव सातपुते साथ में है। यहां के ग्रा प पर अधिकांश महाविकास आघाडी समर्थको के पास है, यही हाल सेवा सहकारी सोसायटी के बारे में कहा जाता है। महाविकास आघाडी का बलाबल अधिक बताया जाता है। भाजपा तथा समर्थक चरणसिंह ठाकुर, पुर्व सभापति दिनेश ठाकरे के माध्यम से काटोल कृ उ मंडी पर अपना परचम लहराने का प्रयासरत है। तो वही पूर्व विधायक अब कांग्रेस नेता आशिष देशमूख, चाचा अनिल देशमुख के साथ चुनाव को लेकर तालमेल बिठा पाते है या नही यह विषय भी चर्चा में होकर इन सब के बीच हालिया ही क्षेत्र में सक्रिय हुए राज्य के पशुसंवर्धन मंत्री सुनिल केदार की इस चुनाव को लेकर कितने सक्रिय होते है ? क्या नए समीकरण बनते और बिगड़े है इस ओर सभी की नजरें लगी हुई है। इस चुनाव में 18 संचालकों के सेवा सहकारी सोसायटी, ग्रा प, व्यापारी-अडतीया तथा मापारी (हमाल) चुनाव संघ के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया संपन्न होती है। इस चुनाव के लिये सेवा सहकारी सोसायटीयों से 11 संचालकों के 26, ग्राम पंचायत क्षेत्र में से 04 संचालकों के लिये 9, व्यापारी अडतीया से 02 संचालकों के लिए 04,तथा मापारी (हमाल) संघ से 1 संचालक के लिये 2 ऐसे कुल 41 उम्मीदवारों में से 18 सदस्य संचालक के रूप में चुने जायेंगे। इसके लिए 42 सेवा सहकारीता संस्थाओं से 482 मतदाता, 83ग्राम पंचायतों से 713 ग्रा प सदस्य (मतदाता), व्यापारी-अडतीयों के 47 मतदाता, वहीं मापारी उमेदवारों को 63 मतदाता कुल 1305 मतदाता 18 संचालकों के भाग्य का निर्णय करेंगे। इस चुनाव में सेवा सहकारीता प्रभाग से सर्वसाधारण 11, महीला 2, ओ बी सी -1, तथा भटक्या विमुक्त जाति 01- ग्रा प प्रभाग में अनुजाती/जनजाती-01, आर्थिक दुर्बल घटक-01 के आरक्षण के अनुसार चुनाव संपन्न होने की जानकारी तहसील सह निबंधक तथा सह चुनाव अधिकारी इंगले द्वारा दी गयी है।