नागपुर। (नामेस)।
विवाह का प्रलोभन देकर 21 वर्षीय युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद विवाह से इनकार करने वाले युवक के खिलाफ गणेशपेठ पुलिस थाने में एक मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित 21 वर्ष की है और मोहाड़ी परिसर में रहती है। 2020 में फेसबुक के माध्यम से पीड़ित युवती की पहचान आरोपी नई मुंबई कामोठे निवासी समाधान पवार (24) से हुई थी। धीरे-धीरे उनमें आपस में प्रेम संबंध बन गए और आरोपी ने युवती को शादी का झांसा भी दिया।
आरोपी नवीन मुंबई में एक निजी अस्पताल में मेंटेनेंस इंजीनियर के रूप में कार्य करता है। इस बीच समाधान ने युवती को विवाह का लालच दिया और उसे नागपुर बुलाकर गणेशपेठ परिसर स्थित एक होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध स्थापित किए। जब युवती ने विवाह के लिए दबाव बनाया तो युवक ने विवाह करने से इंकार कर दिया। इस घटना की शिकायत युवती ने भंडारा पुलिस से की। पुलिस ने घटनास्थल गणेशपेठ पुलिस थाना अंतर्गत होने के बाद इस मामले को गणेशपेठ पुलिस को स्थानांतरित किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376(2),(एन) के तहत मामला दर्ज किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu