नागपुर। (नामेस)।
एक महिला को दो युवकों ने अपने झांसे में लिया। उसे 50 रुपये के नकली नोटों का बंडल थमाया, फिर करीब 1 घंटे तक अपने साथ घुमाया और बंडल के बदले उसके पास से आभूषण लेकर नौ-दो ग्यारह हो गए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लकड़गंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत शास्त्री नगर एनआईटी गार्डन के समीप की निवासी अंजनाबाई नंदकिशोर बावने (47) घरेलू कार्य करती हैं. घटना के दिन अंजना बाई आंबेडकर चौक निवासी गीता बाई के घर के बर्तन धोने का कार्य निपटा कर दूसरी जगह काम पर जाने के लिए निकलीं थी। इसी दौरान वर्धमान नगर चौक पर 25 से 30 आयु वर्ग के 2 अज्ञात युवकों में से एक ने अंजनाबाई से कहा कि, ‘आई इधर आओ और मेरे पास बैठो। मैं तुम्हारे बेटे के समान हूं। मुझे भूख लगी है। तुम्हारे पास कुछ खाने के लिए होगा, तो मुझे दो।’
इस बीच दूसरा युवक भी वहां पहुंचा और दोनों ने अंजना को 50 रुपये के नोटों का बंडल दिखाया। वह नोटों का बंडल अंजना के पास की छतरी में रखा और वह छतरी आरोपियों ने स्वयं के पास रखी। कुछ देर बाद पैसे रखी छतरी को उन्होंने अंजना को लौटाते हुए कहा कि पैसे की छतरी तुम्हें दे रहे हैं। तुम हमारे साथ चलो। उसे अपने साथ इंडियन आॅयल पैट्रोल पंप से स्मॉल फैक्ट्री एरिया में करीब 1 घंटे तक अपने साथ घुमाते रहे। उसे हजरत शाह दरगाह पर ले गए। वहां पर अंजना ने स्वयं से ही अपने गले से मंगलसूत्र समेत करीब 9 हजार रुपये कीमत के आभूषण निकाले और आरोपियों को दे दिए। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से चलते बने।
कुछ देर बाद जब अंजना ने छतरी में रखे पैसे देखे तो वहां पर बंडल की बजाय 50 की एक नोट मिली और बाकी कागज पाए गए। इसके बाद अंजना ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज किया है।