नई दिल्ली। (एजेंसी)।
देश में कोविड-19 के 26,964 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,35,31,498 हो गई. वहीं, उपचाराधीन (एक्टिव) मरीजों की संख्या कम होकर 3,01,989 रह गई है, जो 186 दिन में सबसे कम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 383 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,45,768 हो गई.
मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मामले कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से सबसे कम संख्या है, जबकि लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.77 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 7,586 कमी दर्ज की गई.
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 55,67,54,282 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,92,395 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 1.69 प्रतिशत है, जो पिछले 23 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.08 प्रतिशत है, जो पिछले 89 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है.