नागपुर।(नामेस)।
डीसीपी जोन-2 विनीता साहू के विशेष दस्ते ने रविवार और सोमवार की रात अचानक छापामार कार्रवाई कर 2 रेस्टोरेंट के खिलाफ कोरोना मानदंडों की अवहेलना करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के चलते कार्रवाई की है. पुलिस द्वारा अचानक की गई इस छापामार कार्रवाई के बाद रेस्टोरेंट मालिकों में भी दहशत फैल गई है.
डीसीपी जोन 2 विनीता साहू को गोपनीय जानकारी मिली थी कि धरमपेठ स्थित रूफ 9 रेस्टोरेंट में कोरोना नियमों की अवहेलना कर तय समय से अधिक देर तक ग्राहकों को खाना परोसा जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने अपनी विशेष टीम को वहां छापा मार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. उनकी विशेष टीम ने जब वहां पर छापा मारा तो होटल में न तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा था और ना ही खाना परोस रहे बेटरों ने मास्क पहने हुए थे.
यह कार्रवाई रविवार रात करीब 12.30 बजे के बाद की गई थी. जिसके बाद रेस्टोरेंट के मैनेजर शुभम प्रफुल्ल जायसवाल (30) सहित अन्य कर्मचारियों खडगांव रोड वाडी निवासी प्रेम कुमार रायभान शेंडे (36), सैयद इफ्तेखार सैयद मुख्तार (39), शारदाप्रसाद चिंतामणि पांडे (46) गिट्टी खदान निवासी, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
डीसीपी के विशेष दस्ते ने दूसरी कार्रवाई को सोमवार देर रात गिरिपेठ स्थित गॉडफादर कैफे में अंजाम दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस कैफे में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर अवैध रूप से ग्राहकों को हुक्का परोसा जा रहा है. जिसके बाद छापा मारकर पुलिस ने मौके पर ही हुक्का पीते हुए 10 ग्राहकों को पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सीताबर्डी पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दोनों कार्रवाई को डीसीपी जोन दो विनीता साहू के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक कुणाल धुरट, सिपाही पंकज घोटकर, शत्रुघन मुंडे, नितिन बिसेन, विक्रम सिंह ठाकुर, धनंजय फरताडे ने मिलकर अंजाम दिया.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu