पारशिवनी।
पारशिवनी शहर के सरकारी ग्रामीण अस्पताल में गुरवार को सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।इस रकतदान शिविर में ग्रामीण अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी तथा शहर के युवाओं ने शिविर में हिस्सा लेते हुए भारी संख्या में रक्तदान किया। जिसमें महीलाओ ने भी भाग लेते हुए रक्तदान किया। इस शिविर का आयोजन पारशिवनी ग्रामीण अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारियों द्वारा किया गया था। सरकारी मेडीकल काॅलेज नागपुर (जीएमसी ) के रक्त संकलन विभाग में भारी पैमाने पर खुन की कमी होने से उनकी जरुरत समय रहते पुरी होने के लिये मेडीकल काॅलेज में गंभीर बिमारी वाले मरीजों को आसानी से खुन उपलब्ध हो।मरीजो की जान खुन की कमी से ना हो, जरुरतमंद मरीजो की खुन की कमी को आसानी से पुरी की जा सके, इसलिये पारशिवनी शहर के ग्रामीण अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त संकलन कर मेडीकल काॅलेज के रक्त पेटी में रक्तदाताओं ने रक्तदान कर योगदान दिया। पत्रकार रुपेश खंडारे, पारशिवनी पुलीस विभाग के जवान आम नागरिक, कर्मचारी तथा शहर के युवा समाजसेवक गौरव पणवेलकर , और साथीयो ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर ग्रामीण अस्पताल के मुख्य अधिक्षक गजानन धृव, डाॅ तेजराम भलावी, डाॅ आदिती खोब्रागडे, पुजा पुनवटकर, गौरव पणवेलकर, रंजित ठाकुर, सौरभ वालके, हर्षल गजभिये, अजजु पठान, सुमित कामडे, गौरव कामडे, शुभम बावनकुले ने सहयोग कर रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया।