महामेट्रो कार्यालय पर एनएसयूआई का हल्लाबोल

 

नागपुर।

नागपुर मेट्रो में नागपुर के युवक-विद्यार्थियों को प्राथमिकता देकर सबसे पहले रोजगार मिलना चाहिए इस मांग को लेकर गुरुवार को नागपुर जिला एनएसयूआई अध्यक्ष आशीष मंडपे, प्रदेश महासचिव प्रतीक कोल्हे और अनिरुद्ध पांड़े के नेतृत्व में नागपुर महामेट्रो कार्यालय के उपर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। नागपुर जिला एनएसयूआई अध्यक्ष आशीष मंडपे ने बताया कि एनएसयूआई की तरफ से हमेशा से मांग रहा है कि महामेट्रो में स्थानिक युवावो को विद्यार्थियों को सबसे पहले रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए जिसके लिए एनएसयूआई की तरफ से कई बार महामेट्रो कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय के साथ विभागीय कार्यालय में मांग की गई, परंतु अभी तक किसी प्रकार का उचित निर्णय नहीं नहीं लिया गया एनएसयूआई की मांग रही है की महामेट्रो में 50 प्रतिशतका रोजगार स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराएं। महामेट्रो कार्यालय पर आंदोलन नींद में सोए अधिकारियों को आगाह करना था अगर आगे नागपुर के युवावो को विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो आगे एनएसयूआई नागपुर मेट्रो बंद करने की मांग को लेकर और तीव्र आंदोलन किया जाएगा और इसके लिए नागपुर महामेट्रो से संबंधित सभी अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे। आंदोलन में महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव शिवानी ताई वडेट्टीवार, राष्ट्रीय सचिव बंटी शेळके, अजीत सिंह, इरशाद शेख के साथ इस आंदोलन में मुख्य रूप से प्रणय सिंग ठाकुर, चेतन मेश्राम, कुणाल चौधरी, सुबुजीत कुंडु, रौनक नांदगावे, रॉयल गेडाम, सीमन गायकवाड़, सितिष साखरे, हर्ष बर्डे, तेजस सोमकुंवर, सौरभ मौर्या, रोहन जैन, रोहन वांडरे, ईशांत इंगळे, निशोद महाजन, मिथिलेश राजपांडे, अमिश पंडितपावर, तुषार गिरडकर आदि सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *