वाड़ी में एचपी गैस वितरण केंद्र की हुई ओपनिंग

 

 

वाड़ी।

वाड़ी नप क्षेत्र के साथ आठवां मैल , लावा, सुराबर्डी , वड़धामना आदि ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक गैस ग्राहकों को डिफेन्स स्थित एचपी गैस वितरण से सिलेंडर की आपूर्ति गत 40 वर्षों से की जा रही है। ग्राहकों को इस दरम्यान अनेक बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब सरकार की बदलती नीति के अनुसार व ग्राहकों की सुविधा हेतु सरकारी एचपी गैस वितरण कम्पनी ने वाड़ी व ग्रामीण क्षेत्र की सुविधा के लिए एक गैस वितरण केंद्र को मान्यता देने से नागरिकों में समाधान व्यक्त किया जा रहा है। डॉ. आंबडेकर नगर स्थित संतोष नरवाडे अधिकृत सी.एस.सी. केंद्र को एचपी गैसवितरण की मंजूरी प्रदान की गई है। इस केंद्र का लोकार्पण डॉ बाबासाहब आंबेडकर व तथागत बुद्ध प्रतिमा परिसर में राज्य के क्रीड़ा व दुग्ध विकास मंत्री सुनील केदार के हाथों व पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, पूर्व विधायक प्रकाश गजभिये, जिप की शिक्षा सभापति भारती पाटिल, जिप सदस्य ममता धोपटे, पूर्व जिप सदस्य सुजीत नितनवरे, राजू राऊत, राजा टांकसाले की उपस्थिति में हुआ। केंद्र के संचालक संतोष नरवाडे व मंदा नरवाडे ने अतिथियों का स्वागत कर केंद्र की कार्यप्राणाली की जानकारी दीकेदार सुनील केदार ने इस गैस वितरण केंद्र से वाड़ी वासियों को तत्परता से सेवा उपलब्ध होने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक राजेश जैस्वाल, श्याम मंडपे, प्रा . सुरेंद्र मोरे, आनंदराव मेश्राम, गौतम तिरपुड़े, भीमराव कांबले, ईश्वर चव्हाण, पं भोरगडे , सुनील सेलोकर, राजू खोब्रागडे, दत्ता वानखेड़े, कृष्णा चरडे, योगेश चरडे, किशोर, श्रावणी उज्वला, हिरकना नरवाडे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रा. सुरेंद्र मोरे व आभार आयुष नरवाडे ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *