कन्हान
संताजी नगर स्थित पंकज ज्वेलर्स के निवास स्थान पर श्री संत गजानन महाराज भजन मंडल व्दारा श्रीकृष्ण जिवन आधारित भावगीत का कार्यकम का आयोजन किया गया।उसी प्रकार पिपरी कन्हान जिप स्कुल के पास रोहणी दुर्योधनजि भरणे और रायनगर में सुरेश संपतराव हिवसे के भी निवास्थान पर बड़े धुमधाम से जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।पंकज ज्वेलर्स के निवास स्थान पर शाम 8 बजे पुरे परिवार के साथ कन्हैया की विधिविधान के साथ स्थापना हुई। उसके बाद संत गजानन भजन मंडल और संध्या विनायक सरोदे, संच व्दारा जन्माष्टमी पर गायन का कार्यक्रम हुआ। गायन में भाग लेनेवाले कलाकार मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुभंलकर, हारमुनियम वादक सुधाकर जुनघरे, तबला वादक रमेश गणोरकर, बासुरीवादक विश्वनाथ पोहरे, झान वादक अनिल जाधव , इसी प्रकार कन्हैयालाल के भजन कार्यक्रम में गुरव के परिवार से पंकज ज्वलर्स के व्यवस्थापक सुरेश गौरव समेत अन्य उपस्थित थे।