कामठी
कामठी शहर व ग्रामीण में आने वाले त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आज शुक्रवार को तहसील कार्यालय के सभागृह में रखी गई। बैठक में झोंन क्र 5 के पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल की अध्यक्षता एवं तहसीलदार अक्षय पोयाम, सहायक पुलिस उपायुक्त रोशन पंडित व नगर परिषद उपाध्यक्ष अहफ़ाज़ अहमद अब्दुल शकूर की प्रमुख उपस्थिति में पोला, गणेश स्थापना से लेकर व जुलूस व गणेश विसर्जन पर चर्चा की गई। बैठक में गणेश स्थापना को लेकर प्रशासन का सख्त निर्देश हे कि गणेश स्थापना सार्वजनिक जगह शासन के गाइडलाइन के अनुसार की जाए। सर्वप्रथम अतिथियों का सत्कार शांतता समिति के केंद्रीय सदस्य जयप्रकाश (बबलु) तिवारी, कामठी पत्रकार परिषद के अध्यक्ष सौमित्र नंदी, सहसचिव अनवारुल हक पटेल, तेजस संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार, महिला तकरार निवारण समिति की शीतल चौधरी आदि ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया। नया कामठी थाना वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय मालचे ने प्रस्तवना व कार्यक्रम का संचालन किया। जूना कामठी थाना वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे ने उपस्थित गणमान्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गणमान्य नागरिक भाजपा शहर कार्याध्यक्ष राजेश (लाला) खंडेलवाल, मराठी पत्रकार संघ कामठी अध्यक्ष नंदू कोल्हे, विदर्भ गोल्डन न्यूज़ के संपादक एम.ए. जब्बार, छावा मराठा संघ जिला अध्यक्ष नियाज़ सिंघानिया, राष्ट्रवादी पार्टी युवा नेता इरशाद शेख, हाजी अल्ताफ क़ुरैशी, यरखेड़ा ग्राम पंचायत सरपंच मंगला मनीष कारेमोरे, दीक्षा नगरकर, अजनी ग्राम पंचायत सरपंच सुनील मेश्राम, भाजपा तालुका प्रसिद्धि प्रमुख प्रदीप (बाल्या ) सपाटे, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सहसचिव राजकुमार गेडाम, तलत अंसारी, नरेश चौकसे, प्रमोद वर्णम, बलवंत रड़के, पत्रकार सुनील चलपे, पत्रकार सुरेश अढ़ाऊ, पत्रकार सुधीर शंभरकर, सतीश जैसवाल आदि गणमान्यों समेत कामठी पुलिस गुप्त शाखा के शाहिद, शैलेश यादव भी मौजूद रहे हैं।