घुग्गुस।
शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राजू रेड्डी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं सहित वेकोलि क्षत्रिय प्रबंधक फुलारे के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस का आरोप है कि वेकोलि द्वारा कॉलोनी में पेयजल सप्लाई के लिए सालों पहले बिछाई गई पाइप लाइन पुरानी होने से अब सड़ने लगी है, जिससे पाइप में लीकेज हो रहा है। कई जगहों में ये पाइप लाइन नाली के अंदर तो कई जगहों पर नाली के अलग-बगल से होकर गुजरी है। जिससे नलों का गंदा पानी भी घरों में आ रहा है। जिसका उपयोग वेकोलि के कॉलोनीवासी कर रहे हैं। बारिश में बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है।
इंदिरा नगर, सुभाष नगर, ग़ांधी नगर, रामनगर में रहने वाले लोगों को नाली का गंदा पानी भी उपयोग कर रहा है क्योंकि वेकोलि कि कॉलोनियों में ड्रेनेज सिस्टम क्षतिग्रस्त होने के कारण नालियां हल्की बारिश में ही जलमग्न हो जाती है, ऐसे में नालियों से होकर गुजरी पाइप लाइन में लिकेज होने से गंदा पानी नलों से घरों में आ रहा है। वेकोली प्रवासी बस्ती शिवनगर में तो पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने वेकोलि अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द समस्याओं को समाधान करने की मांग की है। इस अवसर पर कामगार नेते सैय्यद अनवर,वेकोली के अजय पाटील, नुरुल सिद्दिकी, इर्शाद कुरेशी, रोशन दंतलवार, विशाल मादर, रोहित डाकूर, शुभम घोडके, सुनील पाटील, पूजा कांबले, विजया मूर्ती पेरकुरला, प्रेरणा लिंगमपल्ली, शारदा आकाश पेरकुरला, रिना रवी पेरकुरला, महिलाएं उपस्थित थी।