डीबी पथक प्रमुख शेखर डोंगरे इनको चोरी की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस जांच दल को मिली विश्वसनीय जानकारी पर निलेश शंकररराव कुरील (२४), नदीम नियाज मल्लस (३०), गणेश बापुराव गुंजेकार (३३) सभी हिंगणघाट रहिवासी इन्हे संशय के आधार पर हिरासत में ले लिया। और उनसे गुन्हा कबूल किया गया। पुलीस ने आरोपीं के पास से चोरी माल के साथ गुन्ह्या में इस्तेमाल वाहन ऐसे कुल 106000 रुपये का माल जप्त किया।
ये तिन्होही मंजे हुए गुन्हेगार रहते हुए उनके विरूद्ध इसके पूर्व भी कई गुन्हे दर्ज है।
उक्त कारवाई उपविभागिय पोलिस अधिकारी दिनेश ,पोलीस ठाणेदार संपत चव्हाण के मार्गदर्शन में डीबी पथक के पोलीस हवालदार शेखर डोंगरे, निलेश तेलरांधे, सचिन घेवदे, विशाल बंगाले, समीर कामडी, भूषण भोयर, सचिन भारशंकर इत्यादि ने काम को अंजाम दिया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu