बुधवार को शहर के 8446 घरों का सर्वे

बुधवार को जोनल टीम ने 8446 घरों का सर्वे किया। इनमें से 260 घर दूषित पाए गए यानी इन घरों में डेंगू के लार्वा पाए गए। साथ ही बुखार के 94 मरीज मिले। 90 लोगों के ब्लड सैंपल और 20 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। सर्वे के दौरान 865 घरों के कूलरों का निरीक्षण किया गया. 82 कूलरों में मच्छर पाए गए। निगम की टीम ने 70 कूलर खाली किए। 345 कूलरों का इलाज 1% टैमीफोस घोल से किया गया और 408 कूलरों को 2% डिफ्लुबेन्ज़ुरोम गोलियों से उपचारित किया गया। 42 कूलर में गप्पे भी फेंके गए।
डेंगू रोकथाम कार्यक्रम के तहत प्रत्येक नागरिक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके घर या क्षेत्र में कहीं भी मच्छर न पनपें। डेंगू से संबंधित कोई भी हल्का लक्षण पाए जाने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, इसके लिए निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *