लॉक डाउन के चलते कलमना मार्केट बंद होने पर उस समय से कुछ अदरक लहसुन विक्रेताओने कलमना गेट के सामने स्थित ऑटोरीक्षा स्टैंड पर कब्ज़ा जमाया है । इस स्थान को इन दुकानदारों से अतिक्रमण मुक्त करने संबंधी , टायगर ऑटोरीक्षा स्टैंड की ओर से कलमना पोलीस स्टेशन तथा पारडी वाहतूक विभाग को निवेदन दिया गया ।और अपील की गई की रोज यहा ऑटो रिक्शा रोड पर लगानी पड़ती है जिस की वजह से यातायात को तकलीफ भी होती है और आये दिन ऑटो रिक्शा चालकों को चालान कार्यवाही भी साहनी पड़ती है अगर ऑटो रिक्शा चालक अतिक्रमणकारियो को हटाने के लिए बोलते है तो वह लोग अपनी दुकानें तो हटाते नही पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते है ,हम लोग अपना व्यवसाय करे, या इन अतिक्रमणकारियो से हातापाई करे ,यह सवाल उठता है और इसिलए हमारा व्यवसाय सुचारू रूप से होना चाहिए यही हमारी आपसे अपेक्षा है , हमारी पूरी बात सुन ली और हमे आश्वाशन दिया कि जल्दी ही अतिक्रमण का सफाया किया जाएगा .
आज के शिष्टमंडल में भालेकरजी के साथ टायगर ऑटोरीक्षा संघटना के अध्यक्ष मा. जावेद शेख , कोषाध्यक्ष अशोक न्यायखोर ,जवाहर पटले , पुरुषोत्तम बोरकर , संतोष मालवी , मनोज वर्मा ,राजकुमार शाहू , मन्नू भाई , रितेश झाडे , संतोष देवांगन , देवीलाल देवांगन , गजानन ढोबले , सुरेश नागरिकर , अनीस भाई , संजय काकड़े , छोटू पटले , अशोक खडसे , राजू चव्हाण , विनोद शाहू , राजू वंजारी व अन्य ऑटोरीक्षा चालक सभासद उपस्थित थे ।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu