भाई-बहन के प्यार का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन भारत में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। भावनात्मक जुड़ाव के इस त्योहार का पूरे साल इंतजार किया जाता है । यह त्योहार हर साल सावन मास के कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार रक्षा बंधन का त्योहार 22 अगस्त को पड़ रहा है. इसी के चलते बाजारों में भी रक्षाबंधन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। बाजार पुरी तरह से रंग बिरंगी राखियो से सज चुके है। अलग अलग रंग, आकार, डिजाइन की राखियां बाजारों में सज चुकी है। साथ ही बहने भी अपने भाइयों के लिए राखिया बड़े उत्साह के साथ खरीदती नजर आ रहि है। बता दे की रक्षा बंधन पर भद्रा प्रातः 6:15 बजे तक है। इसके अलावा राहुकाल शाम पांच बजकर 16 मिनट से 6 बजे तक इसलिए इस समय के बीच भी राखी नहीं बांधी जाएगी। इसके बाद शाम 6:00 बजे से और रात्रि 9:00 बजे तक राखी बांधी जा सकती है। राखी बांधने का मुहूर्त तो दिनभर है, लेकिन स्थिर लग्न में राखी बांधना और भी शुभ रहता है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu