अंगदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जरूरी है कि लोगों में जागरूकता पैदा की जाए और नागरिकों को उचित मार्गदर्शन दिया जाए. साथ ही, अंगदान सप्ताह एक सप्ताह तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि पूरे वर्ष लागू होना चाहिए, नागपुर संभागीय आयुक्त श्रीमती प्राजक्ता लवंगारे-वर्मा ने आज यहां अपील की।
अंगदान सप्ताह का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय (नागपुर संभाग) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर श्रीमती लवंगरे वर्मा बोल रही थीं। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक हेमराज बागुल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डॉ. संजय देवताले, अध्यक्ष, मंडल अंग प्रत्यारोपण समन्वय समिति विभावरी दानी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष वैशाली खंडैत, सचिव डॉ. इस दौरान सचिन गाठे मौजूद थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu