जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने सहायक पुलिस निरीक्षक वाघ इन्हे बताया की राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर शहर को मिली जानकारीनुसार पिछले कुछ सालो से सोशल मीडिया पर ( फेसबुक व्हाट्सएप मैसेंजर ) इत्यादी प्लेटफार्म पर निरंतर साईबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं जिसमें आजकल फेसबुक के जरिए बोगस आईडी बनाकर पहले जवान युवको को अश्लीलता परोसी जाती है फीर उन्हे ब्लैकमेल कर ठगा जाता है अभी हाल ही में नागपुर शहर के एक युवक को जो की फेसबुक इस्तेमाल करता है उसे एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसे उस युवक ने एक्सेप्ट किया कुछ देर बाद मैसेंजर के जरिए उससे बात करने के बाद परीचय बढ़ाने के उद्देश्य से उस युवक का मोबाइल नंबर महिला ने मांगा उसने खुद का मोबाइल नंबर शेयर किया जिसके बाद उस महिला ने युवक को व्हाट्सएप वीडियो कॉल कीया और अश्लीलता फैलाते हुए उस युवक को बाद मे वही वीडियो उसके व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर गूगल पे का नंबर देकर पैसों की निरंतर मांग करने लगी और पैसे ना देने पर यह अश्लील वीडियो उसके सभी फेसबुक मित्रो को फैला दूंगी ऐसी धमकी भी दी ऐसे कई प्रकरण में शहर के नौजवान बुरी तरह दलदल मे फसकर उनका शिकार हो जाते है और ऐसे गिरोह उनसे किस्तों से पैसे वसूलते है पैसो की मांग पूरी करने के बावजूद फिर से ब्लैकमेल किए जाने के बाद खुद को ठगा जाने का पता चलने पे आत्महत्या जैसा कठोर कदम भी उठा लेते हैं मगर ऊन ठगबाजो को कोई फर्क नही पडता ऐसे ठगबाज पुरे राज्य मे अपने पैर पसारे हुवे है वे अलग अलग व्यक्ति के नाम की बोगस आईडी बनाकर इस्तेमाल करते हुवे कईयो बेगुनाह लोगो को अपने जाल मे फसाते है पुलिस जब इस प्रकरण मे शिकायतकर्ता की मदद के लिए कार्यवाही करना चाहती है तो उन्हें भी उतनी सफलता नहीं मिलती जितनी उन्हे मिलना चाहिए क्योंकि ऐसे ठगबाज दिमागी तौर पर बहुत ही शातिर व चालक होते है वे कोई भी पुख्ता सबूत नही छोड़ते है यहा तक की वे अलग-अलग मोबाइल नंबर और किसी के भी नाम की बोगस आईडी बनाकर खुद को बचा लेने मे माहिर होते है कई बार नौजवान अपनी इज्जत को दांव पर लगता देख भी कुछ नहीं कर पाते क्योंकी उन्हे बदनामी का डर सताने लगता है की ये लोग सोशल मीडिया पर उन्हे बदनाम ना कर दे और पैसे से बर्बाद होने के बाद भी पुलिस मे शिकायत नही करते इसका ही फायदा ऐसे अपराध करने वाले गिरोह को मिलता है जिससे उनके हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जाते है इसलिये इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो और ऐसे ठगबाजो पे कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर इन्हे गिरफ्तार कीया जाए ताकी ये लोग किसी भी नौजवान को अपना शिकार बनाने के पहले सौ बार सोचेगे इत्यादी साईबर के गम्भीर मुद्दो पे करीब आधा घंटे तक अमित दुबे व केशव वाघ इनके बिच चर्चा चली जिसमे राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर शहर द्वारा सौपे गये ज्ञापन की समस्त मांगो को पुरा करने का आश्वासन सहायक पोलिस निरीक्षिक वाघ ने जिलाध्यक्ष अमित दुबे को दिया।
इस अवसर पे अधिवक्ता गुर्प्रित सिंग चंडोक, बलजीत सिंग ढिल्लन, निखिल कोचे, मनोज पौनिकर, सुनील लव्हात्रे, विजय गोखले उपस्थित थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu