राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट की तरफ से राज कुंद्रा को राहत नहीं मिली है. दरअसल, कोर्ट ने राज की कस्टडी को 27 जुलाई तक बढ़ा दिया है.
कोर्ट में मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें संदेह है कि पॉर्नोग्राफी द्वारा कमाया गया पैसा ऑनलाइन बैटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था. इसी वजह से राज कुंद्रा के यस बैंक अकाउंट और यूनाइटेड बैंक अकाउंट की जांच की जाए.बता दें कि राज को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में सोमवार देर रात को गिरफ्तार किया था. तबसे 23 जुलाई तक कोर्ट ने राज को कस्टडी में रखने तक का आदेश दिया था. राज के साथ उनके पार्टनर रायन थार्प भी कस्टडी में थे.
क्राइम ब्रांच ने राज के घर पर रेड मारी थी और इस दौरान उन्हें बिजनेसमैन के घर पर सर्वर और 90 वीडियोज मिले थे जिन्हें हॉटशॉट एप के लिए बनाया गया था. राज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरह बोल्ड कंटेंट बनाते थे, लेकिन एडल्ट वीडियोज को लेकर ये सब नहीं किया गया.
वैसे राज पर न सिर्फ ये अश्लील कंटेंट बनाने बल्कि लोगों को काम दिलाने के बहाने से उनसे एडल्ट वीडियोज बनाने का भी आरोप लगा है.