पार्किंग प्रबंधन को लेकर पार्षदों द्वारा दिए गए सुझाव

शहर में पार्किंग प्रबंधन के संदर्भ में उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद, नगर निगम ने हैदराबाद में अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी (UMTC) को पार्किंग प्रबंधन और स्ट्रीट पार्किंग को डिजाइन करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके अनुसार  कंपनी द्वारा तैयार की गई योजना को सदन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार 12 से 15 जुलाई तक सभी दस जोनों में प्रस्तुत किया गया था।  जोनल प्रेजेंटेशन के दौरान नगरसेवकों ने अपने-अपने क्षेत्र के अनुसार सुझाव प्रस्तुत किए।

लक्ष्मी नगर जोन के  प्रस्तुतीकरण में वरिष्ठ पार्षद प्रफुल्ल गुडधे  ने अध्ययन के लिए प्रस्तुतीकरण की प्रति मांगी, जबकि पूर्व महापौर नंदा जिचकर ने कहा कि उनका शहर स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ रहा है और शहर को स्मार्ट सिटी और राज्य की जरूरत है।  धरमपेठ जोन में नगरसेवक संजय बंगाले , रूपा रॉय , परिणीता फुके ने रामदासपेठ स्थित सेंट्रल मॉल , ट्रैफिक पार्क मार्ग पर पार्किंग की समस्या रखी ।  हनुमान नगर जोन में सोमवार बाजार , सक्करदरा , मेडिकल चौक , मानेवाड़ा मार्ग पर यातायात की समस्या सुलझाने उपाय योजना करने के जोन सभापति कल्पना कुंभलकर , नगरसेवक अभय गोटेकर , स्वाति आखतकर , विद्या मड़ावी ने सुझाव दिए । धंतोली जोन में सभापति वंदना भगत , जलप्रदाय समिति सभापति संदीप गवई , नगरसेवक विशाखा बांते , मनोज गावंडे ने पार्किंग की समस्या रखी । नेहरू नगर जोन में पूर्व स्थायी समिति सभापति विजय झलके ने इमारत के बाहर पार्क किए जाने वालों वाहनों की अवस्था रखी । अहमदाबाद मनपा पैटर्न अपनाकर वाहर खरीदी करते समय पथकर लगाने व योग्यता जांच करने का सुझाव दिया । नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे ने पार्किंग के साथ हॉकर्स का प्रबंधन करने का सुझाव दिया । गांधीबाग – महल जोन सभापति श्रद्धा पाठक , नगरसेवक आभा पांडे , नरेंद्र बोरकर , लकड़गंज जोन सभापति मनीषा अतकरे , आशी नगर जोन सभापति वंदना चांदेकर , नगरसेवक मनोज सांगोले , मोहम्मद जमाल , दिनेश यादव , मंगला लांजेवार , वीरंका भिवगडे भावना लोणारे , वीरेंद्र कुकरेजा आदि ने अपने – अपने परिसर की समस्याएं रखीं ।  यूएमटीसी सहायक प्रबंधक अमित भंडारी व वरिष्ठ अभियंता उदय जैस्वाल ने सभी जोन प्रस्तुतिकरण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *