कुछ दिन पहले अछी बारिश के चलते किसनोंने धान और मिर्ची के पौधों की बोआई की।लेकीन मौदा तालुका में जंगली जानवर जैसे हरिन सुअर इनकी तादात ज्यादा बढ़ने के कारण किसानो के फसल का काफी नुकसान हो रहा है।तालुकाके ग्राम मरोड़ी के सरपंच तथा किसान नीलकंठ भोयर इन्होंने अपने 10 एकड़ खेती में लगाने के लिए मिर्ची और धान के पौधे तैयार किये थे लेकिन इन जंगली जानवरोँ ने उनके खेत मे उगाये सभी पौधे चौपट किये जिस कारण उनका काफी आर्थिक नुकसान हुआ। इन जंगली जनवरोक वन विभाग द्वारा बंदोबस्त करने की मांग भोयर ने की है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu